Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: अल्मोड़ा घूमकर आधीरात को लौट रहे बाइक के पीछे बैठे युवक को घसीटता हुआ ले गया बाघ, चीखता-चिल्लाता रह गया दोस्त

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नैनीताल। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क इलाके में अल्मोड़ा घूमकर लौट रहे दो बाइक सवारों में से पीछे बैठे युवक को बाघ जबड़े में दबोचकर जंगल में समा गया। मौके पर पहुंची कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क और रामनगर की टीम ने जंगल सर्चिंग के दौरान दो हाथ बरामद किए। गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के थाना नगली तहसील हसनपुर निवासी मो. अनस पुत्र शमीम अहमद अपने दोस्त अफसरुल पुत्र भूरा के साथ अल्मोड़ा घूमने गए हुए थे। शनिवार शाम यह दोनों युवक अल्मोड़ा से वाया रामनगर वापस अपने घर अमरोहा जा रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे यह लोग अल्मोड़ा जिले की सीमा पार कर नैनीताल जिले में दाखिल हुए। मोहान इंटर कॉलेज के निकट कालागढ़ टाइगर रिजर्व के मंदाल रेंज और रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के बीच गुजरने वाले इस हाइवे पर गुजरते हुए इन युवकों की बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले के दौरान बाइक मो. अनस चला रहा था। अफसरुल बाइक के पीछे बैठा था। इससे पहले की बाइक सवार युवक कुछ समझ पाता बाघ बाइक के पीछे बैठे अफसरुल को अपने जबड़े में दबाकर कोसी नदी की ओर चला गया। इस दौरान बाइक चला रहा अनस चीखता चिल्लाता रह गया। चलती बाइक से बाघ के युवक को उठाकर जंगल में ले जाने की घटना से वन महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क और रामनगर वन प्रभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।  कॉर्बेट पार्क के उप निदेशक नीरज कुमार ने बताया की नौ जुलाई को कॉर्बेट की टीम ने एक हिंसक बाघिन को पकड़ा था। उस समय बाघिन के बच्चे भी वहां मौजूद थे। उन्होंने आशंका जताई कि बाघिन के बच्चों ने यह हमला किया हो। इधर सुबह युवक की खोज में सर्च अभियान चलाया गया। टीम को लापता अफसरुल के दो हाथ घटनास्थल से करीब 300 मीटर अंदर नदी की ओर से बरामद हुए हैं। क्षेत्र में बाघों के हमले बढ़ने से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं। सर्च अभियान के दौरान ग्रामीणों ने वनकर्मियों का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार इस क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट है और कई बार वनकर्मियों को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 
जाम में फंसे पूर्व सीएम रावत, मुख्यमंत्री से फोन पर की बात
अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बाघ के लगातार बढ़ते हमले के बावजूद विभाग की ओर से किसी तरह की सुरक्षा नहीं देने की शिकायत की। इस दौरान पूर्व सीएम भी ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ गए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।
अकेले जंगल नहीं जाएं ग्रामीण: रेंजर
रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने के साथ सतर्क रहने को कहा है। हिदायत दी गई कि बाइक सवार रात के समय हाईवे पर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन बाघ घूम रहे हैं और उन्हें पकड़ने में टीम जुटी हुई है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129