Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पिक्चर ऑफ द डे: इनसे सीखिए, पार्टी अलग हैं तो क्या मन से मन के मिलन में हर्ज क्या

शनिवार, 2 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। दिन व दिन राजनीति में बढ़ती दूरियां, मनमुटाव, आरोप प्रत्यारोप, बयान बाजी के बीच कभी कभी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं जिन्हे देखकर दिल गार्डन गार्डन हो जाता है। हो सकता हैं मन में मलाल हो, दिल पूरी तरह साफ भी न हो लेकिन फिर भी जब मिले तो अपनी पार्टियों को भुलाकर गले लग लिए तो कहना ही क्या। आज की पिक्चर ऑफ द डे की तस्वीर कुछ खास हैं। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टियों के दिग्गज जिन्हे जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे उन्हीं प्रताशियों ने लोगों का दिल जीतने वाला फोटो सामने लाकर वाह वाही बटोरने का काम किया है। किसी ने कहा भी हैं की राजनीति में मतभेद होना चाहिए लेकर मन भेद नहीं होना चाहिए। ग्वालियर में इसी बात की शानदार झलक देखने को मिली जब महापौर पद की तीनों दिग्गज महिला उम्मीदवार एक साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आई वह भी एकसाथ। आइए आपको इनका परिचय कराते हैं। बीच में भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा, दाएं कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार और हाथ में डायरी थामे आप पार्टी की प्रत्याशी रुचि गुप्ता। 
आप भी देखिए और कीजिए वाह वाह। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129