शिवपुरी। कार्यालय अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी में बीते रोज हैपेटाइटिस बी एवं सी के परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी की टीम डॉ पवन राठौर, पैथोलॉजिस्ट, डॉ लालजू शाक्य, जिला महामारी अधिकारी, श्री जगदीश सिंह कौरव, श्री राजकुमार दांगी, लैब टैक्नीशियन, श्री भानुप्रताप रायकवार, वायोकैमिस्ट, श्री गणेशराम रजक, वॉर्डबॉय एवं श्री लाखन सिंहधाकड ने सर्किल जेल शिवपुरी पर उपस्थित होकर हैपेटाइटिस बी एवं सी के परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 27.07.2022 को कुल 436 बंदियों का हैपेटाइटिस बी एवं सी का परीक्षण किया गया। जेलर श्री दिलीप सिंह एवं जेल स्टॉफ का उक्त शिविर में सहयोग सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें