मुझे आज भी याद हैं वो खतरनाक मंजर जब सुल्तानगड़ जल प्रपात पर अचानक आए पानी ने दस लोगों की जान ले ली थी। चंद पलों में हंसते खेलते मस्ती करते लोग एक एक कर झरने की पचास फीट ऊंचाई से नीचे जाकर गिरे तो तीन दिन की तलाश के बाद उनकी लाशें ही निकल सकी थी। जब वो हादसा हुआ धमाका संपादक विपिन शुक्ला उसी फॉल पर 15 अगस्त की छुट्टी में परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए हुए थे। लेकिन किसी भी नदी, झरने में बारिश के दिनों में अचानक जल स्तर बढ़ने की बात जानते हुए सभी लोग पानी से दूर थे। इस फॉल पर दो दिशाओं से झरना गिरता हैं। दोनों ही तरफ लोग नहा रहे थे। इसी बीच लगा जल प्रलय आ गई। एकाएक पानी बढ़ने लगा तो 52 के करीब लोगों में से मुश्किल से दो लोग भागकर किनारे आए बाकी पानी के खतरनाक इरादे भांप नहीं सके और उनमें से 40 तो एक चट्टान पर जा चढ़े जिनके आपस पानी था लेकिन दस लोगों ने एक एक कर झरने में गिरते हुए जान दे दी क्योंकि वे किसी भी तरह निकल नहीं पाए। इधर 40 लोग जो चट्टान पर फसे थे उन्हें बचाने के लिए मौके पर मौजूद समाजसेवी राजेश गोस्वामी ने जतन शुरू किए। मोहना के गोताखोर बुलवाए लेकिन बीच में फसे लोगों तक रस्सी भेजने के इंतजाम नहीं हुए। जबकि इसके पहले धमाका संपादक ने तत्कालीन ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन निवासी शिवपुरी के साथ शिवपुरी के एसपी राजेश हिंगडकर जी को फोन कर राहत भेजने कहा। एसपी भसीन 40 मिनिट में मौके पर आ गए जबकि कुछ देर में शिवपुरी एसपी भी आए। बाद में मंत्री यशोधरा राजे, नरेंद्र सिंह से लेकर कई दिग्गज रात भी रेस्क्यू में जुटे रहे। सुबह तक सभी को बचा लिया गया लेकिन झरने से जा गिरे उन दस लोगों को नहीं बचाया जा सका। आज हमें आपको डराना या दुखी करने का कोई इरादा नहीं हैं। हम खुद पिकनिक और नहाने के आदि हैं लेकिन बारिश में जहां भी पीछे की बारिश का पानी आता हैं वे सभी जल स्त्रोत खतरनाक हैं। आप झरने की धूप देखकर नहाने लगे लेकिन पीछे कहीं बारिश हुई तो अचानक पानी आता हैं। शिवपुरी के पवा, टुंडा बरखा, बरखा खो जैसे अन्य स्थलों पर कई बार लोग फसे हैं उनकी जान पर बनी हैं। इसलिए अलर्ट रहिए। शब्बा खैर।
धमाका अलर्ट: इस सुखद वायरल वीडियो को देखकर सुल्तानगड फॉल का दुखद हादसा याद आ गया, बारिश में नदी, झरनों पर रहिए अलर्ट
शिवपुरी। ये वायरल वीडियो किस जगह की हैं ये तो नहीं पता लेकिन एकाएक पानी बढ़ने से फस गए इन दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया। कृपया बरसात के मौसम में नदी-नालों में ना जाएं और ना ही नहाने की कोशिश करें। बाहर से घूमने आए ये लड़के सेल्फी ले रहे थे अचानक भारी पानी आने पर ग्रामीणों ने बचाई जान। देखिए किस तरह।आंखन देखी दुखद घटना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें