दतिया। दतिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतो के सचिवों के स्थानांतरण तो कर दिए गए लेकिन रोजगार सहायक जो बीते कई सालों से अपने गृह ग्राम में जमे हैं उनके स्थानांतरण कब होंगे। ये कहना हैं दतिया के लोगों का। उनका कहना है की तबादले न होने से अपने निजी कार्य में लगे हुए हैं। पत्नी या रिश्तदार को सरपंच पद का उम्मीदवार बनाते है जिससे ये राजनीति करते भी देखे जाते हैं। ग्रामीण का कहना है की इस तरह अनदेखा करना कहीं न कहीं उच्च अधिकारियों की एक भूल है जिस पर गौर करना अति आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें