शिवपुरी। बेशक दुनिया में रिश्तों की डोर कमजोर हो रही है लेकिन जो जानते हैं की रिश्तों के बिना जिंदगी कुछ भी नहीं वे रिश्ते निभाने सात समुंदर पार से भी दौड़े चले आते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण नगर के वार्ड 31 में देखने को मिला जहां से भाजपा प्रत्याशी मीना पत्नी पंकज शर्मा महाराज चुनाव लड़ रही हैं। पंकज पहले दो बार चुनाव लड़ चुके और पार्षद रहे। श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया के कृपा पात्र पंकज का वार्ड महिला हुआ तो इस बार उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया है ये तो हुई जानकारी, लेकिन खास बात ये है की पंकज के छोटे भाई नीरज शर्मा जो इंग्लैंड में जॉब करते हैं और वहीं सेटल्ड हैं। वे प्रचार करने शिवपुरी आ गए हैं। दो दिन पूर्व नीरज ने शिवपुरी में आमद दर्ज करवाई है। जब उनसे पूछा कि वे अचानक केसे आए तो जिसकी उम्मीद थी वही जवाब मिला कि भाभी जी के प्रचार के लिए आया हूं। बता दें की पंकज जब जब चुनाव लडे niraj नीरज तब भी इंग्लैंड से शिवपुरी प्रचार करने आए और इस बार जब भाभी चुनाव मैदान में हैं तो वे उनका प्रचार करेंगे। नीरज ने कहा की रिश्ते अहमियत रखते हैं, भले ही हम विदेश जा बसे लेकिन जिस बड़े भाई की छत्र छाया में हम पले बढ़े उन्हें केसे अकेला छोड़ सकते हैं। नीरज को वार्ड में भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है लोग उनके इस कदम की सराहना करते नहीं थक रहे। तो सच मानिए नीरज की यह बात हमारे दिलो दिमाग पर छा गई हैं। जिंदगी में रिश्ते और संबंध के मायने सभी को समझने चाहिए, इन्हीं में जीवन है।
बता दें की कांग्रेस ने यहां से संगीता पत्नी संजय चतुर्वेदी को टिकिट दिया है। जबकि कुछ अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं। जिन्होंने चुनाव को रोचक बना दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें