शिवपुरी। यूं तो हमारे देश के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने एवं उनका भविष्य उज्जवल बनाने हेतु अनेक विद्यालय संचालित हो रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ ही विद्यालय ऐसे हैं जो अपनी बेहतरीन शिक्षा प्रणाली से अपनी एक अलग पहचान बना पाये हैं। इन सक्सेसफुल स्कूलों में प्रवेश दिलाने का सपना हर माता-पिता का होता है और प्रवेश कराते ही माता-पिता को अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता दूर हो जाती है। हमारे शिवपुरी जिले में भी एक ऐसे विद्यालय की कमी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी लेकिन ऐसा ही एक विद्यालय अब हमारे शहर में मोजूद है, जिसका नाम है दून पब्लिक स्कूल।
आइए जानिए अपने नगर के दून पब्लिक स्कूल को
जी हां दून पब्लिक स्कूल न्यू दिल्ली की स्थापना आज से 45 वर्ष पूर्व हुई थी। दून पब्लिक स्कूल ने अपनी विशिष्ठ शिक्षा प्रणाली से सारे देश में एक अलग पहचान बनाई हैऔर वर्तमान में दून की 45 से अधिक शाखाएं संपूर्ण भारत में संचालित हो रही हैं।
शिवपुरी में संचालन सफल हाथों में
शिवपुरी जिले में दून पब्लिक स्कूल की कमान सफल हाथों में हैं। इसकी स्थापना विगत 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित एजुकेशन ग्रुप रेडिएंट एवं होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित स्थान बना चुके डॉक्टर संजय शर्मा द्वारा की गई है। तो वहीं स्कूल का संचालन शिक्षा जगत की जानी मानी हस्ती, अपनी विशिष्ठ वक्तव्य शैली एवं व्यवहार से सभीको प्रभावित करने वाली डॉक्टर खुशी खान द्वारा किया जा रहा है।
हो गए प्रवेश शुरू, कीजिए जल्दी
इस सत्र में नियमित कक्षाओं के साथ दून पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। दून स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक प्रवेश दे रहा है। तो फिर देर न कीजिए जल्द प्रवेश लीजिए।
इन खूबियों का कोई सानी नहीं
कोई भी अभिभावक चाहता हैं की उसके बच्चे जिस स्कूल में पढ़े उसका किसी से कोई मुकाबला न हो बल्कि वह सबसे बेहतर हो। इसी क्रम में दून स्कूल देश का पहला स्कूल है जिसने कंप्यूटर एजुकेशन, ई लाइब्रेरी की शुरुआत की। यहां लैंग्वेज लैब द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर इंग्लिश कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण दिया जाता है। मैथ्स लैब, स्टेम लैब, मॉन्टेसरी लैब म्यूजिक लैब आदि द्वारा विद्यार्थी की स्किल को उभारा जाता है। सच मानिए, यदि आप भी अपने बच्चे का बेहतर भविष्य चाहते हैं और उसे आने वाले प्रतिस्पर्धी युग के अनुरूप तैयार करना चाहते हैं तो दून स्कूल में प्रवेश दिलाएं और निश्चिंत हो जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें