शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आज यूथ पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के समन्वयक डॉ एसएस खंडेलवाल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना शिवपुरी एवम सहयोगी संस्था के रूप में नेहरू युवा केंद्र जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पीआरओ जनसंपर्क विभाग एवं जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शिवपुरी थे।बता दें की त्रिस्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत चंद्रशेखर आजाद की 116वी जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में 23, 24 जुलाई को किया गया है। जिसका प्रथम चरण शिवपुरी जिले में दिनांक 16 जुलाई को 5 स्क्रीनिंग सेंटर पर स्क्रीनिंग द्वारा हुआ। द्वितीय चरण में 5 स्क्रीनिंग सेंटरों से चयनित 200 युवाओं की जिला स्तरीय भागीदारी हेतु आज 18 जुलाई को शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस आयोजन हेतु पांच विषय विशेषज्ञों की जूरी के सामने चयनित युवाओं ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। ग्रुप डिस्कशन हेतु 10- 10 प्रतिभागियों के दल बनाए गए थे।
ये रहे निर्णायक
निर्णायक जूरी में श्री अशोक मोहिते छत्री ट्रस्ट मैनेजर ,श्री विपिन शुक्ला पत्रकार, डॉक्टर एपी गुप्ता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पौहरी ,सुश्री पूनम सिंह क्रीडा अधिकारी शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी तथा श्री संदेश बंसल प्रोजेक्ट डायरेक्टर संकल्प एवं रचना समाज सेवी संस्था मोजूद थे।
किया माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी सम्माननीय अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की परंपरा के अनुसार वैज व तिलक तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया स्वागत बेला के पश्चात स्वागत भाषण कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य व संरक्षक डॉ एन.के जैन ने दिया।
उपस्थित युवा बहुत भाग्यशाली हैं: जैन
सभी को संबोधित करते हुए डॉ एन.के जैन ने कहा कि आज इस आयोजन में उपस्थित युवा बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें हमारी भारत मां के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 116वी जन्म जयंती पर युवा पंचायत में भागीदारी का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है ।तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया।
मोहिते ने इतिहास के बारे में अवगत कराया
निर्णायक मंडल के सदस्य अशोक मोहिते ने सभी को शिवपुरी में चंद्रशेखर जी के इतिहास के बारे में अवगत कराया तथा मध्य प्रदेश की संस्कृति के विषय से सभी प्रतिभागियों को ओतप्रोत किया।
आयोजन व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा: शुक्ला
निर्णायक मंडल के दूसरे सदस्य श्री विपिन शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं यह हमेशा यादगार रहेगा। यह आयोजन हमारे लिए व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा है इस प्रकार हमें भारत के वीर सपूतों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
डॉ गुप्ता ने ग्रुप डिस्कशन की बारीकियों से अवगत कराया
निर्णायक मंडल के तीसरे सदस्य डॉ ए पी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को ग्रुप डिस्कशन की बारीकियों से अवगत कराया।
इन्होंने भी किया संबोधित
इसी प्रकार डॉक्टर पूनम सिंह एवं संदेश बंसल जी ने भी वर्तमान परिपेक्ष में इस कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रतिभागियों को बारीक से बारीक चीजों को ध्यान में रखते हुए अपना वक्तव्य देने के लिए समझाइश दी।
अहम किरदार निभाया प्रो खंडेलवाल की टीम ने
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ ज्योत्स्ना सक्सेना प्राध्यापक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संचालित करने में सौरभ भार्गव, आदर्श जैन, पीयूष जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी, साक्षी गुप्ता एवं शालिनी सोनी ने महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों प्राचार्य एवं जिला संगठक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इनका हुआ चयन
निर्णायक मंडल द्वारा आज के कार्यक्रम में चयनित किए गए प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं। कु मुस्कान सिक्का हैप्पी डेज स्कूल, कु अंशिता जैन शासकीय महाविद्यालय बदरवास, कु साक्षी बंसल शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी, हितार्थ भार्गव हैप्पी डेज स्कूल, कु निशा सोनी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, दीपक पाल शासकीय महाविद्यालय पिछोर, वैष्णवी तिवारी शासकीय पीजी महाविद्यालय, एवं हर्षिता मिश्रा शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक, बदरवास महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय सिंह राघव , पिछोर महाविद्यालय के गिरीश निखरा, हैप्पी डेज स्कूल से कार्यक्रम अधिकारी जाकिर हुसैन एवं अन्य शिवपुरी जिले के स्कूल एवं कॉलेजों के कार्यक्रम अधिकारियों ने भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें