शिवपुरी। पुलिस ने ग्राम खिसलोनी के सूंड नदी के बीच में फंसे दो लोगों को आज रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला लिया। थाना बामौरकलां पर कल दिनांक 23/07/2022 के शाम को सूचना मिली कि ग्राम खिसलोनी में दो लोग जो गाय-भैंस चराने बेतवा नदी के बीच मे बने सूंडा पर गये थे, नदीं में अचानक पानी बढ जाने से दोंनों व्यक्ति बीच नदी में बने टापू पर फस गये है, सूचना पर थाना प्रभारी बामौरकला थाना के बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल रेस्क्यू हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी, श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में श्रीमान् एसडीओपी महोदय पिछोर श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ प्लाटून कमाण्डर मनीष श्रीवास्तव मय टीम के शिवपुरी से ग्राम खिसलौनी रवाना किया गया परन्तु रात्रि अधिक और नदी में पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू नहीं किया जा सका। आज दिनांक 24/07/2022 के सुबह 06.00 बजे उजाला होते ही एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटरवोट से रघुनाथ पुत्र मेहताब सिंह यादव उम्र 65 वर्ष व अजब सिंह पुत्र श्रीपत सिंह यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण खिसलोनी को सुरक्षित निकाला गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई, सउनि0 प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि0 दिनेश पाण्डेय, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0चा0 1029 मोहित शर्मा एवं एसडीआरएफ प्लाटून कमाण्डर मनीष श्रीवास्तव मय एसडीआरएफ टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें