शिवपुरी। अवसर को खास बनाना कोई नारी शक्ति से सीखे। इसी तरह का प्रेरणास्पद कार्य अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने किया है। संगठन की महिलाओं ने वृक्ष लगाकर गुरु पूर्णिमा मनाई। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देख रेख करने की शपथ ली। नीला फूल, पीला फूल, पृथ्वी हमारी ब्यूटीफुल के मंत्र के साथ उनका मानना है कि कम से कम हर व्यक्ति को पांच वृक्ष लगाकर उनकी देखरेख करना चाहिए।
जिससे आने वाली पीढ़ियों को वृक्ष उपहार में मिल सकें। पेड़ पौधे वृक्ष के रूप में आने के बाद हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन मिलती हैं। जीवन के लिए मिलने वाली उस ऑक्सीजन को हमें कायम रखना है और वृक्ष लगाते रहना है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रेनू सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन मंगल
सुषमा अग्रवाल प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल संगीता सिंघल कृष्णा अग्रवाल वर्षा अग्रवाल सुशीला अग्रवाल मीना जैन कविता अग्रवाल अलका अग्रवाल सपना अग्रवाल सुनीता अग्रवाल पूजा अग्रवाल गौरी अग्रवाल कल्पना अग्रवाल सुशीला अग्रवाल मनीषा अग्रवाल रानी जैन रश्मि अग्रवाल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें