शिवपुरी। बीएड प्रथम वर्ष 2022- 23 में प्रवेश की 2 जुलाई अंतिम तिथि है, जिनको भी प्रवेश चाहिए वे छात्र छात्राएं स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में तत्काल संपर्क करें। संचालक धीरज शर्मा ने बताया कि प्रवेश के लिए 2022 के अंतिम वर्ष के जारी परीक्षाफल वाले छात्र/छात्राये इंटरनेट की अंकसूची के साथ एवं पूर्व में प्रवेश से वंचित सभी छात्र / छात्रायें सत्र 2022-23 में बी.एड.चतुर्थ चरण की काउन्सलिंग के लिए शुल्क एवं समस्त प्रपत्रों के साथ तत्काल महाविद्यालय के सिटी कार्यालय पर सम्पर्क कर प्रक्रिया पूर्ण करें। अन्तिम तिथि 02/07/2022 हैं। सिटी ऑफिस का पता हैं। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज शिवानगर छत्री रोड गुलाब शाह की दरगाह के पास शिवपुरी (मप्र) 473551 मो 9425136522 एवं 8770947492
यानि की आज बीएड एडमिशन 2022-23 प्रथम वर्ष की अंतिम तिथि है। तत्काल प्रोसिस पूरा करें। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज शिवा नगर छतरी रोड, गुलाब शाह दरगाह के पास, होटल सुखसागर शिवपुरी, एमपी पिनकोड 473551 फोन पे, गूगल पे, व्हाट्सएप नंबर 9425136522
ध्यान रहे मौका चूक न जाएं
याद रहे कल 2-7-2022 को बीएड में प्रवेश के लिए अंतिम मोका है। बीएड चौथे दौर के नए रजिस्ट्रेशन और प्रवेश से वंचित सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश का कल एक और अंतिम अवसर है जिसका लाभ उठाइए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें