Responsive Ad Slot

Latest

धमाका डिफरेंट: दुनिया में सबसे खूंखार नस्ल वाले पिटबुल कुत्ते के हमले में मालकिन की मौत

बुधवार, 13 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
उत्तरप्रदेश। क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक किस्म के कुत्तों में पिटबुल का नाम शामिल हैं। पिटबुल व्यवहार से काफी हिंसक होते हैं इसलिए उन्हें कई देशों में पालना बैन है। भारत की बात करें तो राजस्थान में पिटबुल को लोग टशन में पालते हैं लेकिन पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पालना कितना खतरनाक हो सकता है उसकी एक दिल दहला देने वाली नजीर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में दुनिया में सबसे खूंखार नस्ल वाले पिटबुल कुत्ते के हमले में मालकिन की मौत हो गई है। बंगाल टोला इलाके में रहने वाली 80 साल की महिला को उनके पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के पास पिटबुल (Pitbull Dog) नस्ल का कुत्ता था जो सबसे खूंखार कुत्ता माना जाता है उसी ने मालकिन पर हमला किया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
दो प्रजाति के कुत्ते पाले
जानकारी के मुताबिक बंगाली टोला में रहने वाली सुशीला त्रिपाठी ने पिटबुल और लैबराडोर प्रजाति के दो कुत्ते घर में पाल रखे थे। सुशीला दोनों कुत्तों को खाना देती और उनके साथ खेलती थीं। दोनों कुत्ते महिला के बेटे अमित त्रिपाठी के कमरे में रहते थे। मंगलवार को कुत्ता खुला रह गया। अमित ने सुबह पांच बजे देखा कि पिटबुल नस्ल का कुत्ता उनकी मां को नोच रहा है। पिटबुल ने उसकी मां के पेट और चेहरे पर बुरी तरह काटा था। आनन-फानन में वो अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर में मां ने दम तोड़ दिया। 
अफसोस बचा नहीं सके
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे 80 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी। कुत्ते के काटने से बुजुर्ग के शरीर में गहरे घाव हो गए थे। खून काफी बह गया था। बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की गई। वेंटिलेटर पर भी रखा गया। कुछ ही समय बाद महिला का निधन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129