शिवपुरी। पिछोर प्रशासन व पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंचायत चुनाव में मतदान पार्टी को धमकाने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी वीपी सिंह उर्फ वीरेन्द्र प्रताप सिहं पुत्र हरनाम सिंह परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिलरई के घर को बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर डाला। आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। बता दें की दिनांक 01.07.22 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र क्र. 226 ग्राम बिलरई थाना पिछोर पर आरोपी वीपी सिंह उर्फ वीरेन्द्र प्रताप सिहं पुत्र हरनाम सिंह परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिलरई द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मतदान पार्टी को धमकाया व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की थी जिसे लेकर थाना पिछोर में आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध अपराध क्र. 391/22 धारा 458, 353, 332, 294, 427, 147, 148, 149 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 02.07.22 को आरोपी वीपी सिंह उर्फ वीरेन्द्र प्रताप सिहं पुत्र हरनाम सिंह परमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिलरई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त आरोपी द्वारा ग्राम बिलरई में शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रुप से मकान का निर्माण कर रखा था जिसको आज दिनाँक 04.07.22 को एसडीएम अनुभाग पिछोर श्री अखिलेश शर्मा, एसडीओपी अनुभाग पिछोर श्री दीपक तोमर, नायब तहसीलदार ज्योती लाक्षाकार सीएमओ नगरपालिका पिछोर श्री राघवेन्द्र पालिया, थाना प्रभारी पिछोर श्री गब्बर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी भोंती श्री संजय मिश्रा, थाना प्रभारी मायापुर श्री हरिशंकर शर्मा, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि नितिन भार्गव, उनि बी. एल. दोहरे, उनि मनोज सरयाम थाना खनियाधाना एवं उसके पुलिस स्टाफ के सहयोग से आरोपी वीपी सिंह के अवैध मकान के अतिक्रमण को नष्ट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें