
धमाका अलर्ट: न्यू द्वारकापुरी में ईंटों से भरा ट्रक गड्ढे में फसा
शिवपुरी। नगर की तेजी से विकसित न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में मंगलवार की सुबह ईंटे भरकर आया एक ट्रक गड्ढे में फसकर रह गया। जिले के चावल किंग व्यवसाई हनी मनी हरियांनी के घर के सामने यह ट्रक गड्ढे में जा घुसा और खड़ा रह गया। कॉलोनी के लोगों ने कहा की हमारे साथ कोलोनाइजार ने ठगी की है। उसने पक्की सड़कें, लाइट पोल से लेकर नल लाइन सभी के सपने दिखाए थे। हम लोग उसके द्वारा तैयार किए गए फ्लैटों की चकाचौंध में फसकर रह गए अब परेशानी भुगत रहे हैं। लोगों ने कहा की हम तो ठग गए कोई अन्य न ठगा जाए इसलिए आगाह किया है। इधर नपा का विकास तो सभी को पता हैं। नगर की प्रमुख सड़कों से कचरे के ढेर तक आजकल नहीं उठाते कालोनियों में विकास तो होने से रहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें