भोपाल। सीएम शिवराज सिंह अलग अलग रंग में नजर आते रहते हैं। उनका अंदाज जरा हट के रहता हैं जो उनके चाहने वालों के लिए बूस्टर डोज होता हैं, विरोधी तिलमिला जाते हैं। बात आज की हैं जब सीएम
शिवराज सिंह चौहान आज सुबह भोपाल में चाय पर चर्चा करते दिखाई दिए। 12 नंबर स्थित मल्टी कैम्पस में सीएम ने मंच पर लगे कूलर बंद कराये फिर बोले- ये कूलर बंद करो, जनता कूलर के बिना बैठी है तो मुख्यमंत्री भी बिना कूलर के बोलेगा... |
फिर सीएम ने पूछा- पुलिसवाले यहां कौन हैं? मुझे बताया गया है कि यहां की जनता गुंडे-बदमाशों से परेशान है। भोपाल के 1 और 6 नंबर पर बहुत सी अवैध चीजें बिकती हैं, मुझे पता चला है। वहां भी सर्च करो। यहां परमानेंट चौकी बनाएं और डंडा लेकर निकल पड़ो सही कर दो..., मैं निर्देश दे रहा हूं... आगे कोई शिकायत आई तो फिर..! यह जरा देख लें, कौन है - टाइगर-फाइगर । असली टाइगर तो यहां बैठा है ... तो काहे के टाइगर - फाइगर? ये कौन सी टाइगर शराब आ गई, पाउच जब्त करो और मारो डंडे और ठीक करो सबको...। साफ कह रहा हूं। यह माता-बहनों की सबसे बड़ी दिक्कत है। अवैध शराब पर डंडा चलाओ, क्रश कर दो सबको। खत्म करो। कोई सवाल ही नहीं हो। सीएम ने कहा कि यह मैसेज भोपाल के लिए नहीं है, पूरे मध्यप्रदेश के लिए है। जनता परेशान है तो सरकार का क्या मतलब है। अभी से सर्च करके जितने भी बदमाश हैं, सबको उठाओ, पिंजरा बनाओ और सही जगह पहुंचाओ। कोई दादागीरी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है। इसको आप पूरा कीजिए। इन बातों को लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मागूंगा कि क्या-क्या कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें