मकरोनिया। आम आदमी पार्टी संत रविदास वार्ड इकाई द्वारा जिला सह प्रचार मंत्री बदन अहिरवार की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य आम आदमी के हित में लगातार संघर्ष को आगे जारी रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं निकाय चुनाव में जनता द्वारा जो विश्वास आम आदमी पार्टी पर किया है उस पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
बदन अहिरवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी लगातार आम आदमी के हित में संघर्ष करती रहेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पुरी दम खम के साथ जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वार्ड उपाध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, वार्ड सह संगठन मंत्री छोटू अहिरवार, राहुल चौधरी, महेंद्र, सुमित, वार्ड सह मीडिया प्रभारी रुद्र ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें