शिवपुरी। नगर के पर्यटक स्थल भदैया कुंड से सटे चांदपाठा झील में इन दिनों हरियाली की चादर बिछी हुई है। किसी ग्रीन कालीन की सूरत में यह नजारा देखते ही बन रहा हैं। बशर्ते आपकी नजर भी ख्यातिनाम फोटो जर्नलिस्ट विक्रम सोलखिया की तरह हो। उन्होंने अपने कैमरे से उक्त नजारा कैद किया है। बारिश के दिनों में पर्यटक नगरी पूरे यौवन पर आ जाती हैं। इसके जितने भी पर्यटक स्थल हैं वे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने लग जाते हैं। कहीं शिमला तो कहीं कसमीर जेसे नजारे देखने मिलते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें