शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित गुरावल शनि मंदिर पर मुरैना, धौलपुर में हुई दुर्घटना में एक काबरिए की मौत से गुस्साए परिजनों ने फोरलेन पर जाम लगा दिया था जिसे शिवपुरी के एसडीएम गणेश जायसवाल ने तत्परता से मौके पर जाकर बातचीत और आश्वासन के बाद खुलवाया। बता दें की आज
सुबह मुरैना के निकट चार बजे हुई टक्कर के बाद इलाज के दौरान काबरिये अरविंद बघेल निवासी नरवानी खादी गुराबल शिवपुरी की मौत हो गई थी इसके बाद परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। सैकड़ों वाहन फस गए, परिजन का कहना था की अरविंद इकलौता था और घर में वही कमाने वाला था। जिसकी मौत से उसके घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। उन्हें आर्थिक मदद दी जाए तभी जाम खुलेगा इसके बाद मौके पर शिवपुरी एसडीएम जायसवाल को कलेक्टर अक्षय सिंह ने तत्काल मौके पर भेजकर जाम खुलवाया। बता दें की अरविंद के साथ आठ अन्य लोग भी कांवर लेने गए थे। जब धौलपुर मुरैना के पास यह लोग निकल रहे थे तभी सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनमें टक्कर मार दी, जिससे अरविंद की मौत हुई जबकि प्रकाश घायल हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें