शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी की पदाधिकारियों द्वारा हरियाली तीज उत्सव,श्री मती गीता मोर के निज निवास पर सावन के गीतों को मधुरता के साथ गाकर, महिलाओं द्वारा बृक्षारोपण कर, झूला झूलते उत्साह और हर्षोल्लास के साथ ,श्री बाकेबिहारी महाराज को झूला मे झुलाकर मनाया।इस अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे ,सहित सभी ने श्री बाकेबिहारी जी महाराज की आरती उतारकर सभी की सुख सम्रद्धि की कामना करते हुए सभी महिलाओं को श्रावण मास की हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। इस उत्सव मे महिला मण्डल शिवपुरी अध्यक्ष सुनीता कनकने,सचिव चौरासी क्षैत्र तरूणा नीखरा, अनीता सेठ,रेखा कंदेले, रजनी बिलैया,ज्योति बिलैया,सुमन बरसैया,कल्पना बिलैया,मंगला सेठ,प्रीति पहारिया, रैनूबरया,रामदेवी बडकुल, रानी अमर,आराधना बिलैया सहित मण्डल कार्यकारिणी शामिल रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें