Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी नपा के भाजपा पार्षदों ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पावन स्मृति में निर्मित #स्टेच्यू_ऑफ_यूनिटी का अवलोकन कर उन्हें नमन किया: मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया

शनिवार, 30 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी के भाजपा पार्षदों ने केवड़िया भ्रमण के दौरान भारत देश की 562 रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोने वाले अखण्ड भारत के प्रणेता लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पावन स्मृति में निर्मित #स्टेच्यू_ऑफ_यूनिटी  का अवलोकन कर उन्हें नमन किया। पार्षद प्रत्याशियों के केवड़िया भ्रमण का मूल उद्देश्य सरदार पटेल के अखंड भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों से परिचित कराना था। ताकि #BJP पार्षद उनसे प्रेरणा लेकर पूरी निष्ठा से कार्य कर अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित कर एक आदर्श प्रस्तुत करें। स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद भारत को वैश्विक क्षमता का नेतृत्व प्रदान करने वाले सरदार बल्लभभाई पटेल भारत की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आदर्श हैं। लेकिन उन्हें स्वतंत्र भारत में वह गौरव प्राप्त नहीं हुआ था जिसके वे सच्चे हक़दार थे। #StatueofUnity और उसके आस-पास के मनोरम परिदृश्य को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-स्थलीय दर्ज़ा प्रदान करके प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने देश और उसके महान नायक को अतुलनीय गौरव प्रदान किया है। आज #StatueofUnity विश्व की शान है।
@यशोधरा राजे सिंधिया










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129