
धमाका ग्रेट: थमी नहीं बरसात तो बरसते पानी में बारात लेकर निकल पड़े सॉफ्टवेयर दूल्हे राजा, देखिए रैन बारात
इंदौर। जीवन में शादी कायदे से एक बार ही होती हैं, उत्साह उमंग को पंख लग जाते हैं। इंदौर में भी ऐसा ही हुआ जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी के बीच बारिश विलेन बन गई। सजधजकर तैयार दूल्हा, बैंड बाजा और बारात, लेकिन आसमान से अटूट बारिश जब नहीं रुकी तो दूल्हे राजा निकल पड़े बारात लेकर, बाराती भीग न जाएं इसलिए तिरपाल का सहारा ले लिया गया। जरा देखिए कितने उत्साह से बारात बारिश को चीरती चली जा रही है। दरअसल मंगलवार को परदेशीपुरा स्थित क्लर्क कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन और कालानी नगर निवासी मेघा की शादी थी। बारात क्लर्क कॉलोनी से मदन महल के लिए निकली और बारात सफेद मंदिर तक पहुंची, तेज बारिश शुरू हो गई। फिर क्या था बाराती जमकर नाचे और दुल्हन के घर जा पहुंचे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें