शिवपुरी 18 जुलाई 2022। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा चयनित कटे होंठ फटे तालू जैसी समस्या से ग्रसित शिवपुरी जिले के दस बच्चे अपने परिजनों के साथ भोपाल आपरेशन कराने के लिए रबाना हो गए। जहां इन बच्चों का निशुल्क आपरेशन भोपाल के लाहोटी हॉस्पीटल में कास्मेटिक सर्जन डॉ कपिल लाहोटी द्वारा किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृति सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्याओं से ग्रसित बच्चों का शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार कराया जाता है। इस कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में मोबाइल हेल्थटीम का संचालन किया जा रहा है जिसमें चिकित्सक फार्मासिस्ट एएनएम पदस्थ की गई हैं। इन टीमों द्वारा आंगनवाडी तथा स्कूलों में 6 माह से 18 बर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग कर उनमें 4 डी की पहचान की जाती है और उसका उपचार कराया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि दस्तक अभियान के आगाज के साथ ही विभिन्न समस्याओं से ग्रसित बच्चों का उपचार कराया जाना प्रारंभ कर दिया गया है।
इसी क्रम में आज शिवपुरी जिले नरबर 2, पिछोर 1, खनियाधांना 2, सतनवाडा 1, बदरवास 1, शिवपुरी अर्बन 1, पोहरी 1, करैरा 1 कटे तालू होंट से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 बच्चों ने पंजीयन कराया तथा 10 बच्चे सर्जरी हेतु उपयुक्त पाए जाने पर वाहन द्वारा भोपाल रवाना किया गया। इन बच्चों का जिला अस्पताल पहुंचे शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने हाल चाल जाना तथा सफल आपरेशन कराने हेतु शुभ कामनाएं दी । इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान , आरबीएसके डीईआईएम अखिलेश शर्मा, बालेन्दु रघुवंशी, चंचल ठाकुर भी साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें