पड़ोस के सीसीटीवी
घटना में पड़ोस के सीसीटीवी कारगर साबित हो सकते हैं। इसी कॉलोनी में बीते ढाई साल पूर्व एक महिला की हत्या के बाद लोगों ने सीसीटीवी लगवाए थे। इस चोरी में पुलिस को शायद कुछ मिल जाए।
मत छोड़िए सुना घर
धमाका की लोगों से अपील हैं की घर अकेला नहीं छोड़े। चोरों ने नगर में ऐसा हाल किया हुआ हैं की घर सुना मिला और काम तमाम हुआ। नगर के ठंडी सड़क निवासी सतेंद्र सिसोदिया के घर भी सुना घर देखकर चोर करीब दस लाख का माल ले गए थे। अन्य कुछ चोरी भी हो चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें