Responsive Ad Slot

Latest

latest

बाल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं डिलीवरी बॉयज: सूबेदार गायत्री

बुधवार, 6 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नोडल चाइल्ड लाइन ने किया फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉयज का बाल संरक्षण को लेकर उन्मुखीकरण
शिवपुरी। बाल संरक्षण, बाल श्रम एवं बाल तस्करी रोकथाम एवं जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन नोडल चाइल्डलाइन रचना संस्था शिवपुरी द्वारा फ्लिपकार्ट ऑफिस शिवपुरी पर किया गया उक्त जानकारी देते हुए सिटीसमन्वयक सौरभ भार्गव ने बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन जोरों पर है और यह चलन आज गांव की ओर भी बढ़ चला है  ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल डिलीवरी हेतु जो शिवपुरी में फ्लिपकार्ट कार्य कर रही है उनके डिलीवरी बॉयज को चाइल्ड लाइन वोलेंटियर के रूप में उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल संरक्षण, बाल श्रम बाल विवाह एवं बाल तस्करी रोकथाम हेतु किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सूबेदार श्रीमती गायत्री ईटोरिया प्रभारी निर्भया एव एसजेपीयू थी। सूबेदार शगायत्री ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आज वर्तमान में आप सभी लगभग हर रोज हर गली मोहल्ले से होते हुए पूरे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाते हैं अपने पार्सल की डिलीवरी के लिए ऐसे में अगर आपको रास्ते में या अपने डिलीवरी प्वाइंट पर कोई बच्चा ऐसा दिखाई दे जो सुरक्षा के अभाव में हैं या जिसे देखभाल की जरूरत है साथ ही जब आप डिलीवरी पॉइंट पर जाते हैं तो उस  क्षेत्र में यदि आपको लगता है कि यहां कोई बच्चा बालश्रम कर रहा है या किसी बच्चे से मजदूरी कराई जा रही है या किसी बच्चे के साथ मानसिक या शारीरिक शोषण का अंदेशा है तो ऐसे में आप चाइल्ड लाइन के वॉलिंटियर एवं जागरूक नागरिक के रूप में तुरंत चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर इसकी सूचना अवश्य दें आपका एक कॉल से संबंधित चाइल्ड लाइन, महिला एव बाल विकास टीम एवं पुलिस की विशेष इकाई एसजेपीयू वहां पहुंचकर उस बच्चे की पूर्ण सहायता करेगी साथ ही सूबेदार  गायत्री ईटोरिया ने सभी को निर्भया पुलिस एव  पुलिस की विशेष इकाई एसजेपीयू के बारे में बताया कार्यक्रम के सहयोगी फ्लिपकार्ट शिवपुरी मैनेजर गौरव सोनी ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक अच्छा अवसर है अपने काम के समय भी समाज सेवा के कार्य करना क्योंकि आप सभी वर्तमान में लगभग पूरे शहर के साथ साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाते हैं ऐसे में जरा भी संदेह होने पर जब आप कॉल करेंगे तो आपके एक कॉल मात्र से किसी मुसीबत में फंसे बच्चे की मदद हो जाती है तो इससे अच्छी बात क्या होगी कि आपने अपनी कर्मभूमि के कार्य के साथ-साथ समाज के जिम्मेदार नागरिक का भी फर्ज अदा किया कार्यक्रम में सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन ने चाइल्ड लाइन 1098 की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया एवं सभी को भरोसा दिलाया कि चाइल्ड लाइन पर प्रत्येक कॉलर की जानकारी गुप्त रखी जाती है फ्लिपकार्ट  एग्जीक्यूटिव नीतिका धाकड़ ने कहा कि अक्सर जब शादियों के सीजन में हम पार्सल डिलीवरी करने जाएं ओर कहीं कोई  बाल विवाह हो रहा हो तो तुरंत चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर इसकी सूचना अवश्य दें अंत में सिटी समन्वयक नोडल चाइल्डलाइन सौरभ भार्गव ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में सूबेदार गायत्री ईटोरिया प्रभारी एसजेपीयू एव निर्भया, फ्लिपकार्ट शिवपुरी  मैनेजर गौरव सोनी फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव नीतिका धाकड़ सिटी कोऑर्डिनेटर नोडल चाइल्डलाइन सौरभ भार्गव सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन टीम मेंबर मुकेश धाकड़ लेडी कॉन्स्टेबल चंचल परिहार कॉन्स्टेबल सोहन सिंह एवं सभी फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉयज उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129