शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा व सांस्कृतिक संगठन हम फाउन्डेशन के महिला सहभागिता अंतर्गत संस्कृति शिवपुरी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह स्थानीय भदैया कुंड पर्यटन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एड निशिकान्त चौधरी के मुख्य आतिथ्य में प्रान्तीय अध्यक्ष प्रमोद समाधिया की अध्यक्षता तथा प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी एवम प्रान्तीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती निर्मला समाधिया जी के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया।
संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 - 23 की कार्यकारिणी में साधना शर्मा अध्यक्ष , अर्चना माहेश्वरी ने सचिव , सुंदरी चौहान ने कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों में साधना गुप्ता संरक्षक , डॉ सुषमा पांडे महिला सहभागिता प्रमुख , तनुजा गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष , ज्योति त्रिवेदी उपाध्यक्ष , निशा शर्मा सहसचिव , मीनू दुबे मीडिया प्रभारी , शिल्पा अस्थाना , सरिता अस्थाना सांस्कृतिक मंत्री , नीलू शिवहरे संघठन मंत्री , मंजू बाजपेयी सह संगठन मंत्री , नीतू शिवहरे , विजयलक्ष्मी , कुमुद अस्थाना बनी । गौरतलब है कि समाजसेवा के माध्यम से राष्ट्रसेवा करने हेतु संकल्पित विशिष्ठ जनों का संगठन हम फाउंडेशन भारत सम्पूर्ण भारतवर्ष में मानवता की सेवा का कार्य कर रहा है। राष्ट्रगान , विवेकानंद जानो प्रतियोगिता , मिशन हरियाली , समग्र ग्राम विकास योजना ' मेरा गांव मेरा देश ' भारतीय शिक्षा एवम अनुसंधान , बाल एवम युवा कल्याण , महिला सशक्तीकरण , दिव्यांग सेवा , स्वास्थ सेवा में विशेष रूप से सन्गठन भारत के 14 राज्यों में कार्यरत है जो मध्यप्रदेश में एक श्रेष्ठ सेवा सन्गठन के रूप में स्थापित हो चुका है जिसकी प्रदेश में 150 से अधिक शाखाये सेवारत है। नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एड निशिकान्त चौधरी , जोनल चैयरमेन न्यायमूर्ति एच पी सिंह , प्रदेश अध्यक्ष पुर्व आयुक्त मध्यप्रदेश शासन आई ए एस के पी राही , प्रदेश कार्यकरीं अध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली , प्रदेश महामंत्री दिनेश शुक्ला प्रदेश समन्वयक खेमराज तितरे , प्रदेश सन्गठन मंत्री ठाकुर सतेन्द्र सिंह प्रान्त अध्यक्ष प्रमोद समाधिया , प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी , प्रान्त महासचिव प्रो रामानंद शर्मा प्रान्तीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती निर्मला समाधिया , डॉ मिथिलेश बघेल सहित प्रान्त की समस्त शाखा सदस्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें