
खबर का असर: फुलीपुरा सरपंच प्रत्याशी लीला के शिक्षक पति दीवान सिंह एसडीएम पिछोर कार्यालय में अटैच
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह गंभीर मामलों की जांच करवाकर तत्काल एक्शन लेते हैं। इसी क्रम में पोहरी बैराड़ के ग्राम फुलीपुरा की सरपंच प्रत्याशी लीला बाई के शिक्षक पति दीवान सिंह यादव शिक्षक प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा पोहरी को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पिछोर अटैच कर दिया हैं। चुनाव पूर्ण होने तक उनकी सेवाए पिछोर रहेंगी। दीवान सिंह पर ग्राम के लोगों को वोट जबरिया डालने, धमकाने के गंभीर आरोप महिला सियाबाई ने लगाए थे। जिसकी जांच की गई फिर पुष्टि होने पर कारवाई अंजाम दी गई हैं। इस लिंक पर जाकर पढ़िए खबर, क्लिक

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें