Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: निर्विध्न संपन्न करवाए चुनाव तो राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से कलेक्टर अक्षय सिंह के साथ टीम को मिली सराहना

शनिवार, 30 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। चतुष्कोणीय पारी खेलने में माहिर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह फिर एक बार प्रदेश भर में छा गए हैं, खुद के साथ अपनी टीम को भी वाह वाही दिलवाने में कामयाब रहे हैं। कुछ ही दिन पहले पौधारोपण के अभियान में शिवपुरी को पहले नंबर पर लाने को लेकर कलेक्टर अक्षय की सराहना हुई थी जबकि अब त्रि स्तरीय पंचायत एवम नगरीय निकाय चुनाव कम समय मिलने के बाद भी बारिश के बीच बेहतरीन ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त आईएएस बसंत प्रताप सिंह ने सराहना पत्र भेजकर उनकी तारीफ की हैं। साथ ही इस यज्ञ में जितने अधिकारी कर्मचारियों ने सहयोग किया उनकी भी सराहना करते हुए यह संदेश उन तक पहुंचाने कहा है। 
आइए पढ़िए वो पत्र जिसने शिवपुरी का नाम किया गर्व से ऊंचा
बसन्त प्रताप सिंह राज्य आयुकत 
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग
निर्वाचन भवन
58, अरेस हिल्स, गोपाल-482 011
www.mplacielaction.gov.in
अर्द्ध शा.पत्र क्र. 145
दिनांक 27/07/22
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आपके नेतृत्व में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 एक साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए। यद्यपि इन निर्वाचनों के दौरान लगातार बारिश भी होती रही तथापि आपने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए अत्यंत कम समय में जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण काम को समय-सीमा में संपादित किया। इसके लिये आयोग आपकी सराहना करता है।
कृपया जिला स्तरीय उन समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, जिन्होंने दोनों निर्वाचन संपन्न कराने में अपना योगदान दिया है, को भी आयोग की इस भावना से अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय,
(बंसत प्रताप सिंह ) कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी ( म०प्र०)










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129