आइए पढ़िए वो पत्र जिसने शिवपुरी का नाम किया गर्व से ऊंचा
बसन्त प्रताप सिंह राज्य आयुकत
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग
निर्वाचन भवन
58, अरेस हिल्स, गोपाल-482 011
www.mplacielaction.gov.in
अर्द्ध शा.पत्र क्र. 145
दिनांक 27/07/22
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आपके नेतृत्व में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 एक साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए। यद्यपि इन निर्वाचनों के दौरान लगातार बारिश भी होती रही तथापि आपने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए अत्यंत कम समय में जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण काम को समय-सीमा में संपादित किया। इसके लिये आयोग आपकी सराहना करता है।
कृपया जिला स्तरीय उन समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, जिन्होंने दोनों निर्वाचन संपन्न कराने में अपना योगदान दिया है, को भी आयोग की इस भावना से अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें