शिवपुरी 18 जुलाई 2022। मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शिवपुरी मेडीकल कालेज के डीन डॉ अक्षय निगम को ग्वालियर मेडीकल कालेज डीन बनाकर स्थानांतरित किया गया है। आज जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सादा बिदाई समारोह में शॉल-श्रीफल भेंट कर बिदाई दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी सहित शिवपुरी मेडीकल कालेज के डीन बनाए गए डॉ केबी वर्मा, डॉ गिरीश चतुर्वेदी, डॉ साकेत सक्सैना, डॉ कौशिक, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ आशीष व्यास, डॉ शीतल व्यास, आरबीएसके डीईआईएम अखिलेश शर्मा, विजय शिवहरे, मनोज अवस्थी, रविन्द्र बंसल सहित जिला अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
विदाई समारोह से अविभूत शिवपुरी मेडीकल कालेज के पूर्व डीन डॉ अक्षय निगम ने कहा कि मैं शिवपुरी से कभी नही जाना चहाता हूं। भले ही शरीरिक रूप से ग्वालियर मेडीकल कालेज का कार्यभार संभालूंगा, लेकिन मेरा मन शिवपुरी में ही रहेगा। यहां से जो अपनत्व और सहयोग मुझे मिलता रहा उससे से सदैव अविभूत रहूंगा। जब भी शिवपुरी से किसी को भी ग्वालियर में मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मै सदैव उपलब्ध रहूंगा।
कार्यक्रम में कलेक्ट अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि बडी कठीन विपत्ती कोविड के समय डॉ अक्षय निगम ने मेडीकल कालेज का प्रभार संभाला और एक अच्छे प्रशासक, चिकित्सक के रूप में सफलता पूर्वक कार्य किया। इसी का परिणाम है कि उन्हें एक प्रकार से बडी जगह देकर प्रमोशन दिया गया है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने डॉ केवी बर्मा को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे कार्य की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने डॉ निगम के कार्यकाल को सफल निरूपित करते हुए उनके जोशी अंदाज के साथ कार्य को करते रहने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, डीन डॉ. केबी बर्मा ने भी अपने बिचार व्यक्त किए तथा स्वागत व्यक्तव्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने तथा आभार प्रदर्शन सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें