
धमाका सबसे पहले: मध्यांचल बैंक में धुआं निकलने से अफरा तफरी, दमकल आई, लगी भीड़
शिवपुरी। नगर की आर्य समाज रोड स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में धुआं निकलने से अफरा तफरी मच गई। बंद बैंक के अंदर से धुआं देखकर राहगीर रुक गए। धमाका को जानकारी दी तो कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने दमकल भिजवाई। इधर खबर मिलते ही बैंक का स्टाफ मौके पर आया। बैंक खोलकर देखा तो बिजली का मीटर जल रहा था। स्टाफ ने राहत की सांस ली और पुलिस का शुक्रिया अदा किया। मौके पर कोतवाली से रामेश्वर शर्मा और ऊदल गुर्जर जा पहुँच थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें