
धमाका: हाथीखाना में राहुल गुप्ता की दुकान पर दो एक महीने में दूसरी बार चोरी, पहले बीड़ी का बोरा, कल राजश्री गुटखे के दो बोरे ऐसे किए चोरी
शिवपुरी। नगर के हाथीखाना स्थित राहुल गुप्ता की दुकान से 2 जुलाई की रात चोरों ने छत के रास्ते से एंट्री की ओर दो बोरे राजश्री के चुरा लिए। करीब 46000 के बोरे चुराने के बाद नीचे लगे ताले कटर से काटने के बाद निकल गए।बीते महीने 4 जून को भी इसी दुकान में चोरों ने एक बोरा स्पेशल बीडी का चुराया था लेकिन तब सीसीटीवी खराब था। कल की घटना केमरे में कैद हुई जिसमें दो चोर दुकान के अंदर मोजूद हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें