पोहरी। जिले भर में शुक्रवार 1 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान हुआ। जहा चुनावी ड्यूटी के दौरान एसडीएम राजन बी नाडिया पिछोर (उमरीकला) मतदान केंद्र क्रमांक 93 पर पहुँचे और दिव्यांगजनो को देख एसडीएम खुद आगे आये और दिव्यांगों को अंदर ले जाकर मतदान कराया। प्रशासन का लगातार लोगो से आग्रह रहा कि शत प्रतिशत मतदान करे ये आपका हक है। उसी क्रम में मतदान के प्रति दिव्यांगों की जागरूकता को देख एसडीएम राजन वी नाडिया भाव विभोर हो गये ओर स्वम दिव्यांगों की मदद में जुट गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें