शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी के अध्यक्ष की ताजपोशी का दिन धीरे धीरे करीब आता जा रहा है। पार्षदों की फोड़ा फाड़ी, मान मनव्वल, धर पकड़, बोली शिखर पर का पहुंची हैं, जिसके चलते पार्षद दो धड़ों में बट गए हैं। अंदर खाने की खबर मिल रही हैं की पार्षदों का एक दल गुजरात भेजा गया है तो दूसरा दल गोवा भेजा गया हैं। जिसमें 21 पार्षदों के एक साथ मोजूद होने की बात हमारे खबरी ने कही है। अगर बात में दम है तो देखना होगा की अध्यक्ष कौन होगा, गोवा या गुजरात! इधर नगर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें