
धमाका अलर्ट: अंकल जैन ने जैसे ही तड़के खोला गेट, सामने बैठा था अजगर, बुलाई वन टीम, किया रेस्क्यू
शिवपुरी। बारिश के दिनों में उमस के साथ बिलों में पानी भर जाने के चलते सांप बाहर निकल रहे हैं। हर रोज कहीं न कहीं सांप निकलते हैं। सर्पदंश के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसलिए सतर्क रहिए। मंगलवार को नगर की पुरानी शिवपुरी रोड स्थित ख्यातिनाम व्यवसाई डिंपल जैन के घर अजगर ने इंट्री कर ली। गनीमत यह रही की उनके पिता जब जागे और रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जब गेट खोले तो उन्हे कुछ रेंगता नजर आया। ध्यान से देखा तो अजगर मोजूद था। उन्होंने अपने बेटे को जानकारी दी। जिन्होंने फॉरेस्ट के रेस्क्यू स्कॉट प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र जाटव को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर आए रेस्क्यू अमले ने अजगर को पकड़ा और नेशनल पार्क की सीमा में ले जाकर छोड़ दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें