शिवपुरी, 10 जुलाई 2022। मतदान सभी का संवैधानिक अधिकार है। ये ही वजह हैं की निर्वाचन आयोग निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी अपने मत का उपयोग कर सकें इस उद्देश्य से निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र सुविधा केंद्र की स्थापना उपलब्ध कराता है। इस केंद्र के माध्यम से ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। जिले में उक्त मतदान आज 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक संपन्न भी हुआ लेकिन कुछ कर्मचारी अपना वोट डालने से वंचित रहने की जानकारी सामने आई हैं। यह मतपत्र कम होने से कर्मचारी अपना मतदान नहीं कर सके। इस बात का खुलासा कुछ प्रत्याशियों और कर्मचारियों ने किया। बता दें की नोडल अधिकारी, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र संदीप उईके ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत मतदान दल में ड्यूटी कर रहे अधिकारीयों व कर्मचारियों का मतदान "निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र" से रिटर्निंग ऑफीसर मुख्यालय करैरा, पिछोर, पोहरी, बैराढ़, कोलारस, मगरौनी स्तर पर निर्धारित किये गये स्थान पर एवं रिटर्निग ऑफीसर मुख्यालय नगरपालिका शिवपुरी पर "तहसील कार्यालय शिवपुरी" में "निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र" सुविधा केन्द्र स्थापित किया था। जिसमें मतदान दल कर्मी आज अपने मतदान का उपयोग कर सकते थे, शिवपुरी में मतदान हुआ भी लेकिन कुछ मतपत्र कम पड़ गए। सवाल यह हैं की जब कर्मचारियों की ड्यूटी का चार्ट उपलब्ध था तो मतदाता को वोट डालने मतपत्र कम केसे लाए गए। जबकि नपा के पार्षद चुनाव में एक एक वोट कीमती होता हैं। कुछ प्रत्याशियों ने कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें