शिवपुरी। जी हां आपने सही सुना है, अगर आप भी दुनिया भर में मशहूर ब्रांड सोनी sony एलईडी के दीवाने हैं तो जल्दी से इसे घर ले आइए। शिवपुरी में अब सोनी एलईडी विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिकल्स शो रूम छतरी रोड शिवपुरी पर उपलब्ध है। हाल ही में विजयवर्गीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर ने ब्रांडेड सोनी एलईडी उपलब्ध कराने का एलान कर दिया हैं। जब इस अच्छी खबर की पुष्टि के लिए धमाका ने विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक के संचालक आशीष नितिन विजयवर्गीय एवम अभिषेक विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने बताया की कस्टमर की लगातार डिमांड और सोनी कंपनी के उत्पाद की बेहतरीन श्रृंखला को देखते हुए हमने सोनी एलईडी को शो रूम पर लाने का फैसला किया। बता दें की विजयवर्गीय पर आपको एक छत के नीचे सभी बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध होते हैं। आफ्टर सेल सर्विस हो या किसी भी उत्पाद की कीमत आपको सभी बातों का फायदा मिलता हैं। आसान किस्तों पर फाइनेंस के साथ भारी डिस्काउंट भी आपको विजयवर्गीय उपलब्ध करवाते हैं। जहां तक ब्रांड का सवाल हैं को सोनी एलईडी ही नहीं बल्कि पैनासोनिक, वोल्टास, हिताची, वर्लपुल, ब्लू स्टार से लेकर प्रत्येक ब्रांड उपलब्ध हैं। साल 1992 से शिवपुरी जिले के लोगों का प्यार और विश्वास हासिल किए विजयवर्गीय पर किसी भी उत्पाद की खरीद आप जल्दी से कीजिए और मानसूनी ऑफरों का लाभ उठाइए। सीजन और त्योहारों से पहले मन पसंद का इलेक्ट्रॉनिक या फर्नीचर उत्पाद घर लाकर आज ही दिवाली मना डालिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें