भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर से लेकर अन्य चुनाव में बागी भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं यही वजह हैं की पार्टी ने विधायक और सांसदों से कहा हैं की परिणाम न बिगड़े इसलिए बागियों को बिठा लो अगर परिणाम विपरीत रहे तो आपका टिकिट खतरे में पड़ जाएगा। इसके लिए भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर सांसद और विधायकों को अलर्ट मैसेज जारी किया है। उनसे कहा है कि वे अपने क्षेत्र में जाएं और चुनाव लड़ रहे बागियों को बैठाएं। जिस सांसद-विधायक के क्षेत्र में चुनाव हारेंगे उसका टिकट संकट में होगा। यह मैसेज देने के लिए सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रमुख नेताओं के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें