शिवपुरी। डबरा के सहराई गांव में 24 जुलाई की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसके पास सीता स्पेशल बीडी का बंडल मिला था। जिससे डबरा पुलिस को संदेह हुआ था की मृतक शिवपुरी या श्योपुर का हो सकता हैं। धमाका को खबर मिली तो डबरा पुलिस के मोबाइल नंबर के साथ हमने पहचान के लिए खबर प्रकाशित की थी। अब साफ हो गया हैं की मृतक शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के पटेवरी गांव का निवासी मनीराम धाकड़ हैं, जो गायब हुआ तो परिजनों ने 28 जुलाई को बैराड़ में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बी जब डबरा के सहराई में अज्ञात शव की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो वह मनीराम (55) पुत्र मित्ता धाकड़ निवासी पटेवरी तहसील बैराड़ निकला जो 23 जुलाई को लापता हो गया था। पुलिस को डबरा के सहराई में अज्ञात शव होने की सूचना लगी। हुलिए व कपड़ों से मृतक की पहचान मनीराम धाकड़ के रूप में हुई। मनीराम धाकड़ की लाश 24 जुलाई की सुबह सहराई गांव के पास रोड किनारे पड़ी मिली और सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे वहीं पास में बीडी का बंडल मिला था। उक्त मामले में ग्रामीणों का कहना हैं की यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा हैं। उनका आरोप हैं की एक हारे हुए प्रत्याशी ने मृतक के खास को हत्या के लिए राजी किया। पांच लाख देकर उसे उसी का साथ भेजा। मृतक इसलिए साथ गया की वह अक्सर उसके साथ जाता रहता था। बाद में लाश मिली। आरोप यह भी हैं की पुलिस ने उक्त युवक को तो पकड़ लिया जो मृतक को लेकर गया था लेकिन अभी तक मुख्य किरदार को गिरफ्तार नहीं किया हैं। इधर आज शाम तक मृतक की लाश का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। मृतक का फौजी दामाद का इंतजार भी हो रहा था। ग्रामीण पुलिस से एफआईआर की कॉपी देने की मांग कर रहे थे ऐसा सूत्रों ने बताया। हालाकि पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा। अभी फिलहाल आरोप सामने आए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें