शिवपुरी। शिवपुरी जिले का नाम फिर एक बार सात समुंदर पार फेमस हुआ है। शिवपुरी नगर की जानीमानी सोनिया ब्यूटी पार्लर की संचालक ब्यूटिशियन सोनिया वोवल ने दुबई में जाकर इंटरनेशनल मास्टरक्लास विथ सर्टिफिकेट में भाग लिया और यहां अंतर्राष्ट्रीय मेकअप कलाकार पुरस्कार दुबई की फेमस मेकअप आर्टिस्ट चानी के हाथों से प्राप्त किया हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मेकअप कलाकार अवार्ड निधि कुमार द्वारा दिया गया। निधि कुमार दुबई की फेमस डांसर और कोरियोग्राफर हैं। इस आयोजन में ऑल इंडिया लेबल के मेकअप कलाकर शामिल हुए। भारत के आर्टिस्ट उड़ीसा, चंडीगढ़, केरल मुंबई आदि स्थानों से दुबई गए थे। ये शिवपुरी के लिए बेहद रोमांच और खुशी का पल हैं की ब्यूटिशियन सोनिया ने भारत की धरती से दूर दुबई जाकर मेकअप के टिप्स हासिल किए हैं जो अब शिवपुरी के लोगों को देखने मिलेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें