धमाका बड़ी खबर: नगर के ग्वालियर बायपास चौराहे पर लोगों ने लाश लेकर लगाया जाम, बोले, कावरियों की टोली ने आशीष को पीट पीटकर मार डाला, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
शिवपुरी। नगर के ग्वालियर बायपास चौराहे पर लोगों ने लाश लेकर जाम लगा दिया है। लाश को सड़क पर रखकर ग्वालियर बाईपास चौराहे पर चारों ओर लोग घेरा बनाकर खड़े हो गए हैं और किसी को भी आने जाने नहीं दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ यहां जमा है और आंदोलन की सूरत नजर आ रही है। कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस बल भी यहां मौजूद है। जो लोग यहां आए हैं उनके साथ आशीष 25 पुत्र महेश जाटव की लाश मौजूद है जो शिव मंदिर टॉकीज शिवपुरी के आसपास का रहने वाला है।लाश रखकर प्रदर्शन करने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसके मुताबिक 4 दिन पहले कमला गंज इलाके में आशीष देर रात बाइक से जाते समय किसी कांवरियों की टोली से टकरा गया था। प्रदर्शनकारियों के अनुसार कांवरियों ने इसकी मारपीट कर दी थी जिससे वह घायल हो गया था जिसके बाद उसे ग्वालियर इलाज के लिए ले गए थे जहां उसने दम तोड़ दिया। लोग मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग रहे हैं। उनका कहना है आशीष इकलौता बेटा था और पढ़ाई कर रहा था। टीआई ने बताया कि हम इस संवेदनशील मामले को सीसीटीवी फुटेज में दिखवा रहे है। दोषियों पर कारवाई करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें