
धमाका: शंकर कॉलोनी की गली में गैस सिलेंडर के वाहन ने दुग्ध संघ के अधिकारी सुनील शर्मा का सीवर चेंबर तोड़ा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी। दुग्ध संघ के अधिकारी सुनील शर्मा निवासी शंकर कॉलोनी की गली में गैस सिलेंडर के ट्रक ने सीवर चेंबर तोड़ डाला। साथ ही नालियां भी तोड़ डाली। मामले की शिकायत कोतवाली में की जाकर गैस एजेंसी के विरुद्ध कारवाई करते हुए टूटफुट रिपेयर करवाने की मांग सुनील शर्मा ने की। शर्मा ने बताया की उक्त गली में गैस वाहन प्रवेश नहीं करते लेकिन आज मिनी ट्रक लेकर आए गैस वितरक ने हमारा सीवर चेंबर तोड़ दिया। अब बदबू से पड़ोसी परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रक से नालियां भी टूट गईं जिससे पानी सीवर के गड्ढे में जा रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें