बैराड़। इलाके के ग्राम फुलीपुरा में प्रत्याशी लीला बाई चुनाव लड़ रही हैं। उनके पति दीवान सिंह यादव सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। इसी ग्राम की निवासी महिला सियाबाई पत्नी स्वर्गीय कैलाश सिंह यादव हैं, जिन्होंने कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल, निर्वाचन अधिकारी से लेकर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं की शिक्षक होते हुए भी लीला का पति दीवान सिंह ग्राम में पूरी दबंगई से पत्नी का प्रचार करने में लगा हुआ है। दीवान सिंह यादव द्वारा पंचायत चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है तथा मुझसे वोट देने के लिए जबरदस्ती कर रहा है। मैंने वोट देने की मना की तो मुझे धमकी दे रहा है। दिनांक 28-06-2022 की शाम करीब 8 बजे अपने घर पर थी तभी हमारे गांव की प्रत्याशिया लीला बाई यादव के पति शिक्षक दीवान सिंह यादव मेरे घर के आगे खड़े होकर मुझे बुरी बुरी एवं गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा एवं मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी। हमने मना किया तो कहने लगा कि घर से बाहर निकली एवं वोट डालने गई तो जान से मार दूंगा। शिक्षक दीवान सिंह यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है उस पर पहले से पुलिस थाना बैराड़ में मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है। एक अपराध तो धारा 307 का पंजीबद्ध है। सिया बाई के अनुसार दीवान सिंह स्कूल में न जाते हुए पुरे दिन भर प्रत्याशी पत्नी लीला बाई का प्रचार कर रहा है। मुझे तथा गाँव वालो को धमका रहा है जिसकी हमारे पास वीडियों रिकार्डिंग है। उसमें दीवान सिंह शिक्षक साफ-साफ आवाज में गाली गलौच तथा पैसो की धमकी दे रहा है जिससे हमारी पंचायत का चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा मतदाता डरे हुए हैं। चुनाव के समय लगने वाली डयूटी को पैसे देकर निरस्त करवा लेता है तथा मेडीकल लगाकर घर पर ही रह जाता है तथा चुनाव को गाँव में घूम घूम कर प्रभावित करता है। सिया बाई ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षक दीवान सिह यादव की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाए एवं उसे तत्काल आचार संहिता का पालन न करने एवं निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के कारण तुरंत उसे बर्खास्त किया जाए। सिया बाई यादव ने शिकायत में लिखा है कि दीवान का कहना हैं की पंचायत चुनाव में वोटरों को खरीदने के लिए 40,00000/-रूपये खर्च किए हैं मुझ हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ मैं 40,00000/- रूपये और खर्च करके सरपंची को नगद खरीद लूँगा। दीवान सिंह यादव लोगों को धमका रहा है एवं मुझे एवं मेरे परिवार को भी धमका रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें