
धमाका बड़ी खबर: नपा को धिक्कार, वीटीपी में चार्तुमास के लिए रुके हैं देश के कई नामी जैन मुनि, हर दिन कीचड़ और गंदगी से निकलकर आते जाते जैन मंदिर
शिवपुरी। राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी की बदनामी होने का भी नगर पालिका को कतई खौफ नहीं है। नगर के प्रमुख स्थानों से कचरे के ढेर नहीं उठते ये तो हम लिख लिखकर थक गए। आज एक और बड़ा मामला सामने आया हैं। यह तस्वीरें वीटीपी स्कूल चौराहे की है। उल्लेखनीय है कि वीटीपी समाधि मंदिर में वर्तमान में जैन मुनि चातुर्मास के लिए आए हुए हैं। गुजरात सहित देश के कोने कोने से छोटे बड़े मुनि श्री इन दिनों नगर की शोभा बढ़ाए हुए हैं। नगर के कोर्ट रोड जैन मंदिर तक कुछ जैन मुनि हर दिन जिस सड़क से होकर आते जाते हैं वहां पर इतना ज्यादा गंदा पानी बह रहा है की देखकर शर्म आती हैं। हमारे शहर के लिए यह बहुत ज्यादा शर्म की बात है। नपा ध्यान देगी ?

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें