शिवपुरी। एनसीसी प्रशिक्षण का उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, मैत्री, अनुशासन जैसे गुणों का विकास कर उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बना राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित कई भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स देश के बड़े संवैधानिक पदों पर आसीन हैं और राष्ट्र सेवा में सतत हैं। जब आप कैडेट्स को प्रशिक्षण दें तब आपका उद्देश्य उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व करने योग्य बनाना और उनका व्यक्तित्व विकास करना है। क्योंकि व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उक्त विचार सहायक एनसीसी अधिकारी नितिन शर्मा ने पीआईओसी प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय,भोपाल व ग्रुप हेडक्वार्टर ग्वालियर के निर्देशानुसार 35 एमपी बटालियन शिवपुरी के मार्गदर्शन में पीआइओसी - द्वितीय शिविर जारी है जिसमें मध्यप्रदेश निदेशालय इंदौर, ग्वालियर, सागर और भोपाल ग्रुप की विभिन्न बटालियन (आर्मी/नेवी/एयरफोर्स) के एनसीओ व जेसीओ रैंक के एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के दौरान इन्हें एनसीसी पाठ्यक्रम,शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, परेड सम्बन्धी सिखलाई दी जा रही है। पीआईओसी शिविर का समापन आज़ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार के समापन उद्बोधन के साथ होगा।
व्याख्यान के दौरान थर्ड ऑफीसर नितिन शर्मा ने एनसीसी संगठन की स्थापना के उद्देश्य, सामाजिक जागरूकता, राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में कैडेट्स के चयन की प्रक्रिया जैसे विषय पर चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें