
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन का नया बायपास अव्यवस्थाओं का दंश झेलने को मजबूर, नहीं जलती ओवर ब्रिज की लाइट, बीच में नहीं किया पौधारोपण, रेलिंग भी हो रही गायब
शिवपुरी। नगर से गुजरा शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन का नया बायपास अव्यवस्थाओं का दंश झेलने को मजबूर है। यहां के सभी ओवरब्रिज पर रात को अंधेरा पसरा रहता है। दो वर्ष हुए जब से फोर लाइन चालू हुई है तब से अभी तक एक भी दिन ओवर ब्रिज की लाइट नही जली जबकि बिजली के पोल और उपकरण उन पर लगे हुए हैं। इतना ही नहीं फोरलेन की दोनों सड़क के बीच में डिवाइडर की खाली जगह पर प्लान्टेशन नहीं किया गया हैं। साइन बोर्ड पहले गए थे लेकिन देखरेख के अभाव में गायब हो रहे हैं। फोरलेन के साइड की रेलिंग भी गायब हो रही हैं या फिर टूट फूट गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें