Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पोहरी से दो बार विधायक का चुनाव लडे कैलाश कुशवाह की ऑडियो वायरल, कुशवाह समाज पर टिप्पणी को लेकर ठोस हिंदी में सहायक सचिव कुशवाह को ऐसे गरियाया, सुनिए

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। चुनावी मनमुटाव सामने आने लगे हैं। अगली पिछली उधारियां निपटाने का दौर शुरू हो गया हैं। आज एक ऐसा ही ऑडियो धमाका लेकर आया हैं जिसमें पूर्व मंडी सदस्य और पोहरी से दो बार विधायक का बसपा से चुनाव लडे कैलाश कुशवाह, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुशवाह निवासी मडनखेड़ी पोस्टिंग कपराना को गरिया रहे हैं। बातचीत को ध्यान से सुनने पर यह साफ प्रतीत हुआ की कैलाश जिससे बात कर रहे हैं उसने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में कैलाश के प्रचार करने पर इसके परिणाम भविष्य में भुगतने की बात सामने वाला कहता हैं फिर बात जोर पकड़ती जाती है। कैलाश उसे कुशवाह समाज के बारे में कुछ तो भी कहने को लेकर धमकाते हैं। जब सामने वाला उन्हें उकसाता हैं तो कैलाश उसे घर से उठवा लेने और कुछ देर बाद उल्टा लटकाने की कह डालते हैं। कुलमिलाकर ठाठी कुशवाह समाज के बारे में टिप्पणी नहीं करने को लेकर कैलाश सुनाई दे रहे हैं। इस तरह की ऑडियो आजकल आम हो चली हैं। लोगों से मोबाइल पर बात करना खतरे का सबब बनता जा रहा हैं। खैर आप तो इसे सुनिए और आनंद लीजिए।
धमाका के बीच में क्लिक कीजिए और सुनिए कैलाश कुशवाह की थाठी। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129