शिवपुरी। मध्यप्रदेश लेखक संघ इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष, करैरा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, चिन्तक, समीक्षक डॉ लखनलाल खरे को मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल के प्रतिष्ठित संतोष तिवारी समीक्षा सम्मान हेतु चुना गया है।
मध्यप्रदेश लेखक संघ इकाई शिवपुरी के उपाध्यक्षद्वय डा मुकेश अनुरागी, गोविन्द श्रीवास्तव अनुज, सचिव डा महेन्द्र अग्रवाल, सहसचिव राजकुमार सिंह चौहान भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव एवम दिनेश वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष, मप्र लेखक संघ इकाई शिवपुरी
ने डॉ खरे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें