शिवपुरी। नगर से कुछ दूर स्थित ककरवाया में एक बछड़ा कुएं में गिर गया था जिसे पशु रक्षक संघ के जागरूक लोगों ने बाहर निकाला। बता दें की कल सुबह 11 बजके 35 मिनिट पर पशु रक्षक संघ शिवपुरी की टीम के पास ककरवाया गांव से फोन आया कि एक बछड़ा कल रात से ही गांव के एक कुएं में गिरा पड़ा है। तुरंत पशु रक्षक संघ शिवपुरी की टीम से ललित गर्ग, केशव कुशवाह और कुनाल नामदेव वहां पहुंचे और बछड़े को बाहर निकालने रेस्क्यू में जुट गए और कुछ घंटों की मशक्कत के उस बछड़े को बाहर निकालने में सफल हुए। इस रेस्क्यू में पशु रक्षक संघ को गांव कुछ युवाओं जैसे भागसिंह रावत, नितेंद्र रावत, कुबेर रावत, मुकेश रावत, गुजा, शिवकुमार, अरविंद, बादाम, संदीप रावत की सहायता से उस बछड़े को बाहर निकालने में सहयोग मिला। यदि आपको कभी कोई भी बेजुबान घायल स्थिति में मिले तो पशु रक्षक संघ को जरूर संपर्क करे मोब. 9165487500

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें