यह लिखा है कलेक्टर अक्षय की तारीफ में
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में जन सहभागिता से व्यापक वृक्षारोपण में संबंधित अंकुर कार्यक्रम की वर्षगांठ 05.06.2022 को पूर्ण हुई। दिनांक 11 जुलाई 2022 तक प्रदेश में कुल 6,41,091 नागरिकों द्वारा वायुदूत एप पर पंजीयन किया गया एवं 15, 49, 249 नागारिकों द्वारा पहले फोटो अपलोड किये गये हैं। इस अंकुर कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करने एवं जिले के नागरिकों को अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करने के लिए आपके जिले ने उत्कृष्ट कार्य किया है, इस हेतु आपके जिले के नागरिकगण, अंकुर अभियान से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाएं एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं । अंकुर अभियान के अंतर्गत आपके जिले के उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शासन आपको प्रशंसा का पात्र पाती है।
एक बार फिर सहयोग की अपील
कहते हैं हौंसला अफजाई से मनोबल बढ़ता हैं। इसी क्रम में सरकार फिर कलेक्टर अक्षय से उम्मीद लगाए हैं। शाबाशी पत्र में लिखा हैं की राज्य शासन द्वारा आगामी हरियाली अमावस्या (28 जुलाई से 15 अगस्त 2022 के मध्य) वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत भी आपके द्वारा इसी उत्साह के साथ वृक्षारोपण हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करने की अपेक्षा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें