
धमाका जरा हटके: korona फाइटर हरेंद्र रानू ने वार्ड 11 में रोचक बनाया मुकाबला
शिवपुरी। नगरपालिका के चुनाव में अनेक दावेदार उतरे हैं और चर्चाओं में हैं जिनमें पार्टी के प्रत्याशियों की बात तो हो ही रही हैं लेकिन बागी होकर निर्दलीय तो कहीं काम की दम पर मैदान में उतरे प्रत्याशी भी लोगों की नजर बने हुए हैं। इनमें से एक वर्ग ऐसा भी हैं जो korona के रियल हीरोज को अपना प्यार देते दिखाई दे रहे हैं। हालाकि वार्ड में उनका मुकाबला भाजपा, कांग्रेस से तो सीधा है ही बल्कि कुछ अन्य पार्टी और निर्दलीय से भी उनकी फाइट तय है। फिलहाल रोचक मुकाबला नगर के वार्ड 11 में दिखाई दे रहा है। यहां पहले से पार्षद नीलम अनिल बघेल चुनाव मैदान में हैं और इस बार फिर विजय को लेकर आशान्वित हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेंद्र सिकरवार, आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र सिंह से लेकर राजीव, गजेंद्र शर्मा, इमरान भी मैदान में हैं तो एक चेहरा हरेंद्र रानू रघुवंशी का भी हैं जो अलग अंदाज में लोगों को रिझा रहे हैं। हम सभी जानते हैं की उन्होंने कोरोनाकाल में किस तरह जान की बाजी लगाकर नगर की गलियों, मोहल्लों में दवाई का छिड़काव किया था तो वहीं राशन वितरण से लेकर जिला अस्पताल में मंगलम की कैंटीन भी संभाली थी। खैर हम उनका प्रचार नहीं कर रहे लेकिन कहते हैं की इंसान जो बोता हैं वही काटता है तो हरेंद्र रानू को वार्ड 11 और सोशल प्लेटफार्म पर लोगों का बखूबी प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। इसके पीछे उनके 11 वचन, वार्ड नम्बर 11 के लिये लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। उन्हें मिल रहा प्यार वोट में बदलेगा या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा तो वहीं हार जीत किसी की भी हो हमारी सभी प्रत्याशी के साथ शुभकामनाएं हैं लेकिन जरा हट के कुछ दिखाई दिया तो लिखना तो बनता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें