क्या होता है उल्का पिंड
धमाका खास खबर: #शिवपुरी जिले की #पिछोर तहसील के ग्राम #ढला की पहाड़ी पर मौजूद #उल्का पिंड meteorite
शिवपुरी। प्राकृतिक, ऐतिहासिक, पर्यटन के नजरिए से देश भर में पहचान रखने वाली शिवपुरी में उल्का पिंड क्रेटर मौजूद है। तारा टूटकर गिरने से संबद्ध उल्का पिंड को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय सांस्कृतिक निधि INTACH नीलकमल माहेश्वरी निवासी ग्वालियर का दावा है की यह भू मध्य भारत का दूसरा वो भाग हैं जिसमें उल्का पिंड मौजूद है। उनका दावा है की यह तीन मीटर बाई ग्यारह किमी हैं। यह भारत में राजस्थान के बाद शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील स्थित ग्राम ढला की पहाड़ी पर मौजूद है। आप खुद सुनिए हमारे मित्र नीलकमल माहेश्वरी की जुबानी उल्का पिंड की कहानी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें